इन्फोर्समेंट विंग की कार्रवाई, बिजली चोरी के केस पकड़ ठोका लाखों का जुर्माना
punjabkesari.in Sunday, Jul 02, 2023 - 11:44 AM (IST)

जालंधर : बिजली चोरों के खिलाफ आज चलाई गई मुहिम के अंतर्गत इन्फोर्समेंट विंग जालंधर की टीमों ने विभिन्न इलाकों में छापेमारी करते हुए बिजली चोरी के 24 केस पकड़े व इन केसों में 20.19 लाख जुर्माना ठोका गया है। इन्फोर्समेंट विंग द्वारा विभिन्न टीमों का गठन करके कई इलाकों में एक साथ छापेमारी की गई। इस कड़ी के तहत शाहकोट-नकोदर के अंतर्गत आती मसलियां के गांव सिद्धड़ां, पिपली व राजोवाल में एस.पी. (स्मॉल पॉवर) कैटेगरी में चल रही आटा चक्की में डायरेक्ट कुंडी का केस पकड़ा है। उक्त चक्की द्वारा कनेक्शन के बावजूद डायरेक्ट सप्लाई से काम किया जा रहा था जिसके चलते संबंधित उपभोक्ता को 1.20 लाख कम्पाऊंडिंग फीस, 3.95 लाख रुपए जुर्माना ठोका गया है।
इसी तरह उक्त इलाके के घरेलू उपभोक्ताओं व कमर्शियल कनेक्शन के तौर पर चल रही दुकानों द्वारा पास से निकलने वाली एल.टी. वायर पर कुंडी डालकर सप्लाई चलाने के 21 केस पकड़े हैं, जिनमें घरेलू उपभोक्ता, दुकानदार को काबू करके बनती कार्रवाई की गई है।
इसी तरह नॉर्थ जोन में आते नवांशहर के गांव रकासन में अवैध रूप से चलने वाले ट्यूबवैल का कनेक्शन पकड़ा गया है। इस उपभोक्ता को ट्यूबवैल चलाने हेतु ए.पी. (एग्रीकल्चर पॉवर) का एक कनेक्शन दिया गया था लेकिन यह उपभोक्ता 2 ट्यूबवैलों के जरिए सप्लाई चलाकर पावरकॉम को चूना लगा रहा था। अवैध चल रहे ट्यूबवैल की मोटर का 7.5 किलोवाट लोड पकड़ा गया है, जोकि सीधी कुंडी से चलाया जा रहा था। इस उपभोक्ता को 1.02 लाख जुर्माना किया गया है। वहीं 22 केसों को 14.02 लाख जुर्माना किया गया है।
डायरेक्ट कुंडी डालने का सामान जब्त, मदद करे उपभोक्ता : अधिकारी
इन्फोर्समेंट के अधिकारियों ने बताया कि घरेलू व दुकानों के 22 कनेक्शनों के साथ-साथ ट्यूबवैल, आटा चक्की इत्यादि में डायरेक्ट कुंडी लगाकर बिजली चोरी के इस मामले में विभाग द्वारा की गई कार्रवाई के अंतर्गत डायरेक्ट कुंडी लगाने हेतु इस्तेमाल किए गए सामान को जब्त किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि बिजली चोरी के बारे में पता लगने पर उपभोक्ता पावरकॉम की मदद करें व विभाग के आधिकारिक कंट्रोल रूम 96461-75770 पर इसकी सूचना दें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here