Ludhiana में फर्जी डोप टेस्ट का पर्दाफाश, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
punjabkesari.in Sunday, Oct 19, 2025 - 08:40 PM (IST)

लुधियाना: लुधियाना पुलिस ने सात साल से चल रहे एक बड़े फर्जी डोप टेस्ट घोटाले का पर्दाफाश किया है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जो खुद को लैब टेक्नीशियन बताकर लोगों से ठगी कर रहे थे। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी सरकारी अस्पताल के नाम पर फर्जी डोप टेस्ट रिपोर्ट तैयार करते थे।
जानकारी के अनुसार, इस गिरोह का मास्टरमाइंड सरकारी अस्पताल का एक स्वीपर निकला, जिसने अस्पताल के सिस्टम और प्रक्रियाओं की पूरी जानकारी का गलत फायदा उठाया। आरोपी लोगों से पैसे लेकर अस्पताल के बाहर ही सैंपल लेते थे और फिर फर्जी रिपोर्ट बनाकर सौंप देते थे। इन रिपोर्टों का उपयोग कई मामलों में किया जा रहा था, जिससे कई लोग गुमराह हुए।
एडीसीपी समीर वर्मा ने बताया कि पूरे नेटवर्क की जांच जारी है और इस घोटाले से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों से कई दस्तावेज और फर्जी रिपोर्ट्स बरामद की हैं। थाना सलेमपुर टाबरी में इस मामले की एफआईआर दर्ज की गई है, जबकि अदालत ने दोनों आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में कई और खुलासे होने की संभावना है, क्योंकि गिरोह लंबे समय से लोगों को ठग रहा था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here