मशहूर पंजाबी सिंगर व एक्टर का परिवार पहुंचा श्री दरबार साहिब, देखें तस्वीरें
punjabkesari.in Sunday, Mar 23, 2025 - 06:01 PM (IST)

अमृतसर : सोशल मीडिया पर मशहूर पंजाबी सिंगर व एक्टर गिप्पी ग्रेवाल के परिवार की तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के बेटे गुरफतेह सिंह (शिंदा ग्रेवाल), गुरबाज सिंह ग्रेवाल और उनके बड़े भाई भाणा जी आज श्री दरबार साहिब माथा टेकने के लिए पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने गुरु घर में नतमस्तक होकर आशीर्वाद लिया। उन्हें देखने के लिए वहां काफी भीड़ इकट्ठी हो गई। इसके चलते वह लोगों से मिले और श्री दरबार साहिब में नतमस्तक हुए।