लाखों खर्च करने के बाद भी नहीं बची ''मासूम जिंदगी'', अस्पताल के बाहर परिवार ने लगाया धरना

punjabkesari.in Tuesday, Dec 22, 2020 - 04:22 PM (IST)

जालंधर (वरुण): मंगलवार दोपहर अंकुर अस्पताल के बाहर कुछ लोगों द्वारा प्रदर्शन किया गया। उनका आरोप है कि उनकी बच्ची की हत्या अस्पताल वालों ने की है।  बच्ची के पारिवारिक सदस्यों का कहना है कि उनकी बच्ची का जन्म घई अस्पताल में हुआ, उसके बाद बच्ची की हालत को देखते हुए उन्होंने अंकुर अस्पताल में दाखिल करवाया, लेकिन यहां डॉक्टरों ने बच्ची की कंडिशन और खराब कर दी, जिस कारण उन्होंने आज अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया।

PunjabKesari

पारिवारिक सदस्यों का कहना है कि डॉक्टरों ने बच्ची का कत्ल किया है। उन्होंने कहा कि दो सर्जरी करवाने के बाद भी उनकी बच्ची नहीं बची। हालांकि सभी टेस्ट की रिपोर्ट ठीक आई। आगे उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके तीन लाख से भी अधिक पैसे लग चुके हैं, लेकिन बच्ची नहीं बची। इसलिए इंसाफ के लिए उन्होंने धरना लगाया।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News