बड़ी मुसीबत में मशहूर सिंगर Sunanda Sharma, दुखी होकर CM Mann से की ये अपील
punjabkesari.in Saturday, Mar 08, 2025 - 01:37 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाबी इंडस्ट्री की मशहूर सिंगर सुनंदा शर्मा को लेकर अहम खबर सामने आई है। पॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर सिंगर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और व सलमान खान के शो ' बिग बॉस' में भी नजर आ चुकीं हैं। हाल ही में उन्होंने एक भावनात्मक पोस्ट शेयर की। सुनंदा शर्मा का कहना है कि वह धोखाधड़ी का शिकार हुई हैं। सिंगर सुनंदा ने आरोप लगाते हुए कि कुछ थर्ड पार्टी के कंपनियों ने उनके नाम पर बिजनेस राइट्स बेचकर लोगों को गुमराह करके उनके साथ धोखाधड़ी कर रहें है।
सुंनदा ये भी कहा कि जिन लोगों के साथ उनके नाम पर धोखाधड़ी हुई है, उसमें उनका कोई हाथ नहीं है। वह इस सब में शामिल नहीं हैं। वहीं उन्होंने धोखाधड़ी करने वालों लोगों को उन्होंने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। सुनंदा ने एक पोस्ट शेयर कर बिजनेस कॉन्ट्रैक्ट्स के दावों को झूठा बताया है। उन्होंने कहा कि, ''मैं सभी व्यवसायिक सहयोगियों व सभी समर्थकों को सूचित करती हूं कि कुछ संस्थाएं उनके बिजनेस कॉन्ट्रैक्ट्स पर अधिकार होने की झूठा दावा कर रहे हैं।
मैं एक स्वतंत्र कलाकार हूं और किसी भी व्यक्ति या संस्था के साथ अपने प्रोफेशनल असाइनमेंट, कोलेबोरेशन और परफॉर्मेंसेज अधिकार नहीं दिए हैं। किसी भी तरह के लेन-देन में शामिल नहीं है। उन्होंने अपने फैंस व समर्थकों से निवेदन भी किया है कि जिनके पास ऐसी कोई जानकारी है तो वह तुरन्त ई-मेल व फोन नंबर मेरी टीम से सम्पर्क करें। साथ ही उन्होंने ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कानूी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। उन्होंने CM Mann को टैग कर लिखा, इस महान देश और पंजाब के इस महान राज्य के एक गौरवशाली नागरिक के रूप में, मैं केवल माननीय सीएम साहब जी से एक नागरिक के रूप में मेरे अधिकारों की रक्षा करने की उम्मीद करता हूं, ताकि एक युवा कलाकार के रूप में मैं अधिक सफलता प्राप्त कर सकूं और पंजाब के इस महान राज्य का नाम रोशन कर सकूं।''
सिंगर सुनंदा शर्मा ने पोस्ट में लिखा, 'आप मेरे साथ जो कर रहे हैं, वो करना बंद करें, अपने बच्चों को मेरी जगह रखकर सोचें और फिर महसूस करें कि मेरी मां मुझे हर दिन कैसे देखती होगी, उसे कितना दर्द होता होगा। 2 साल हो गए हैं, मैं सबकुछ अकेले ही संभाल रही हूं, लेकिन कभी-कभी हिम्मत जवाब दे देती है। मैं अभी अपने पिता के निधन के दुःख से उबर भी नहीं पाई थी कि मुझे एक नई बीमारी दे दी। आप मेरी रोजी-रोटी पर लात मार रहे हो, कृपया थोड़ी दया करें। मेरे पास तो घर भी नहीं है, कम से कम रोजी-रोटी के लिए तो छोड़ दें।'
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here