बिजली न मिलने से किसान हुए परेशान, पावरकॉम अधिकारियों की दी चेतावनी

punjabkesari.in Monday, Apr 18, 2022 - 03:49 PM (IST)

तपा मंडी (मेसी, हरीश): आज किसान यूनियन के नेताओं समेत सदस्यों की तरफ से पावरकॉम दफ्तर में पहुंच कर गांव में पिछले कई दिनों से दराज-दराका में खेती मोटरों को बिजली न मिलने के कारण काफी रोष पाया जा रहा है। इस संबंधित किसान जत्थेबंदी की तरफ से आधिकारियों खिलाफ रोष प्रकट करते भारतीय किसान यूनियन एकता उगाराहां की गांव इकाई प्रधान बलदेव सिंह और खजांची गुरजंट सिंह ने बताया कि दराज-दराका फीडर पर पिछले कई दिनों से बिजली बोर्ड की तरफ से खेती बिजली नहीं मिल रही जिस कारण गर्मी के मौसम अलग-अलग फसलों को पानी न मिलने कारण सब्जियां, मक्का व अन्य फसलें भी गर्मी कारण पानी के बिना सूख कर तबाह हो रही हैं परन्तु बिजली बोर्ड की तरफ से खेतों में सिर्फ एक घंटा ही बिजली देकर खानापूर्ति की जा रही है जिसके साथ सिर्फ गड्ढा भी नहीं भरता।

यह भी पढ़ेंः दिन दहाड़े भतीजे ने चाचा का किया Murder, जलती चिता पर पानी डाल पुलिस ने निकाला शव

उन्होंने आगे कहा कि पहले बिजली बोर्ड की तरफ से गेहूं के सीजन को देखते हुए बड़े कट लगाए जा रहे थे परन्तु अब गेहूं भी मंडियों में पहुंच चुकी है। इन लंबे-लंबे कटों से फसलें खराब हुई हैं। इस मौके किसान जत्थेबंदियों के नेताओं ने बिजली बोर्ड से मांग करते कहा कि धान के सीजन से पहले रोजमर्रा की मोटरों वाली बिजली 5 घंटे दी जाए जिसके साथ अपनी कीमती फसलों को बचाने के लिए प्रयास कर सकें। धान के सीजन में अन्य भी अधिक बिजली की जरूरत होगी। उन्होंने कहा कि यदि बिजली बोर्ड की तरफ से किसानों को मोटरों वाली बिजली नहीं दी गई तो बिजली दफ्तर समेत हाइवे जाम करके धरना लगाया जाएगा जिस सम्बन्धित उन्होंने पहले ही पावरकॉम तपा के एस.डी.ओ और पुलिस प्रशासन को सूचित किया है।

यह भी पढ़ेंः पंजाब में बड़ा हादसा, भाखड़ा नहर में गिरी कार, 5 की मौत

क्या कहते हैं पावरकाम के एस.डी.ओ.
इस मामले सम्बन्धित बिजली बोर्ड के एस.डी.ओ. अमनदीप सिंह ने बताया कि किसान जत्थेबंदियों के नेताओं ने दराज-दराका फीडर खेती बिजली की समस्या का ध्यान दिलाया है जिस सम्बन्धित उच्च आधिकारियों को इस मामले से अवगत करवाया जाएगा और अधिक से अधिक बिजली की मांग सम्बन्धित सिफारिश की जाएगी। उनहोंने यह भी कहा कि गेहूं के सीजन को देखते हुए बिजली कट लगाए जा रहे थे जिससे कोई आग लगने जैसी घटना न घट सके। सरकारी हिदायतों के अंतर्गत इस समस्या का हल करवा दिया जाएगा। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News