किसान पशुओं को ट्रालियों में भर SDM दफ्तर में छोड़ने को हुए मजबूर, जानें क्या मामला
punjabkesari.in Friday, Jan 27, 2023 - 03:41 PM (IST)

समराला (गर्ग) : भारतीय किसान यूनियन (कादियां) द्वारा आज राज्य भर में घूम रहे लाखों लाचार पशुओं की समस्या को लेकर प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। यूनियन ने पहले ही राज्य स्तरीय बैठक कर पंजाब सरकार को चेतावनी दी थी कि अगर सरकार ने इन पशुओं की समस्या का समाधान नहीं किया तो 27 जनवरी को किसान इन आवारा पशुओं को पकड़कर इसकी शिकायत डिप्टी कमिश्नरों और एस.डी.एम. दफ्तरों में छोड़ देंगे। इसी के मद्देनजर आज सुबह से ही एस.डी.एम. दफ्तर के बाहर किसान ट्रालियों में आवारा पशुओं को भर कर ले आए और किसानों का जोरदार रोष प्रदर्शन किया। उधर, हालात को देखते हुए प्रशासन भी चौकस हो गया। किसानों द्वारा ट्रॉलियों में भरकर इन पशुओं को एस.डी.एम. के रिहायश और दफ्तर के अंदर छोड़ने की कोशिशों को असफल करने के लिए दफ्तर के मुख्ट गेट को बंद कर दिया गया।
बाहर किसानों का एक बड़ा इकट्ठ था और किसान इन जानवरों को अंदर छोड़ने की जिद्द में दिखाई दे रहे थे। इस मौके पर बात करते हुए बी.के.यू. कादियां के जिला प्रधान हरदीप सिंह गियासपुरा ने बताया कि जत्थेबंदी की 8 जनवरी को हुई राज्य स्तरीय मीटिंग में किसानों द्वारा लोगों को बड़ी मुश्किलें बने इन आवारा पशुओं को प्रशासनिक अधिकारियों के दफ्तर में छोड़े जाने की चेतावनी दी थी। इसके बावजूद सरकार व प्रशासन की ओर से समस्या के समाधान के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया इसलिए आज सैंकड़ों की गिनती में इलाके के किसान यहां इकट्ठे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन एस.डी.एम. दफ्तर के गेट नहीं खोला तो किसान इन लाए गए पशुओं को दीवार के ऊपर से अंदर छोड़ने को मजबूर होगा। उन्होंने खेतों के लिए 10 घंटे बिजली देने की मांग सहित घरेलू बिजली पर लगाए जाने वाले कट तुरंत रोक लगाने की भी मांग की है। बाद में स्थानीय प्रशासन व पुलिस अधिकारियों ने किसानों को शांत कराया और आश्वासन दिया कि सरकार तक पहुंचकर उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा। फिलहाल किसानों द्वारा ट्रॉलियों में लाए गए सभी लाचार पशुओं को स्थानीय गौशाला में भेज दिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here