नगर कीर्तन में हवाई फायर करना पिता-पुत्र को पड़ा महंग, गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Nov 11, 2019 - 03:47 PM (IST)

मंडी गोबिन्दगढ़ (मगो): मंडी गोबिन्दगढ़ में श्री गुरू नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर निकाले गए नगर कीर्तन में पिता-पत्र को हवाई फायर करना महंगा पड़ा गया। पुलिस ने हुल्लड़बाजी व नाजायज तौर पर फायरिंग करने के आरोप में पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार सब-इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि गोबिन्दगढ़ पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन निकल रहा है, जिसको देखने के लिए काफी संगत घरों की छत पर और गली में खड़ी है। नगर कीर्तन की खुशी में नसीब सिंह पुत्र जसवंत सिंह और जतिन्दर सिंह पुत्र नसीब सिंह वार्ड नं. 13 गली नं. 12, मोहल्ला संगतपुरा मंडी गोबिन्दगढ़ खड़े हैं। नसीब सिंह के पास अपनी 12 बोर लाइसैंसी राइफल है, जिसके साथ नसीब सिंह का लड़का फायर कर रहा है, जिससे संगत में दहशत का माहौल बना हुआ है। 

nagar kirtan

पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए नसीब सिंह और उसके पुत्र जतिन्दर सिंह को 12 बोर की लाइसैंसी राइफल, 5 मौके पर चले कारतूस तथा राइफल के लाइसैंस समेत काबू कर लिया और दोनों पिता-पुत्र खिलाफ धारा 336 आई.पी.सी. 25/27-54-58 आम्र्ज एक्ट अधीन मुकद्मा दर्ज करके आगे वाली कार्यवाही शुरू कर दी है। इस सम्बन्धित सब-इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने बातचीत करते हुए कहा कि शहर में किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी और न ही किसी व्यक्ति को धार्मिक समागमों पर हुल्लड़बाजी करने दी जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News