ससुराल पक्ष से तंग आकर विवाहिता ने निगला जहरीला पदार्थ, भाई ने लगाए ये आरोप
punjabkesari.in Tuesday, Jul 04, 2023 - 12:54 PM (IST)

लुधियाना : महानगर में एक विवाहिता द्वारा जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या करने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है विवाहिता ने यह कदम अपनी सास व पति से तंग आकर उठाया है। मृतका की पहचान अमनदीप कौर के रूप में हुई है, जिसकी शादी 4 साल पहले जगजीत सिंह निवासी नारंगवाल से हुई।
इस संबंधी जानकारी देते हुए मृतका के भाई रविंदर सिंह ने बताया कि उसका जीजा शराब पीकर उसकी बहन से मारपीट करता था और उसकी सास भी उसे तंग करती थी। उससे मारपीट के साथ-साथ उसे ताने मारते थे कि उसके पिता ने बाहर एक महिला रखी हुई है। पहले तो वह मारपीट के बारे में मायके वालों को बता देती मगर कुछ दिनों से उसने कुछ भी कहना छोड़ दिया। गत 2 जुलाई की शाम को भी उसकी बहन का सास व पति के साथ झगड़ा हुआ। इससे परेशान होकर उसने जहरीली दवाई निगल ली। इस घटना की सूचना उसकी सास ने फोन पर दी।
उसे जल्दी से अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बयानो के आधार पर सास व पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन दोनों आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here