घरों के बाहर लगे मीटर बॉक्सों में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Saturday, Jun 03, 2023 - 06:40 PM (IST)

बटाला  (साहिल, योगी, अश्विनी) : घरों के बाहर लगे बिजली के मीटर बॉक्सों में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है।  मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर कादियां के कालेज रोड घरों के बाहर लगे बिजली के मीटर बॉक्स में अचानक आग लग गई और आग ने भयानक रूप धारण कर लिया। आग इतनी भीषण थी कि आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई और मीटर बॉक्सों के अंदर लगी सभी मीटर बॉक्सों की तारें जलकर राख हो गईं। आसपास के लोगों ने बताया कि मीटर के बॉक्सों में पक्षियों ने घोंसले बनाए हुए हैं। वहीं लोगों का यह भी कहना है कि जब घरों के बाहर मीटर बॉक्स बना दिए जाते हैं तो ऐसे हादसों का खतरा हमेशा बना रहता है।

उधर, बिजली विभाग के कर्मचारी जसबीर सिंह कोट टोडर मल व यशपाल की टीम के साथ पहुंचे और आसपास के पड़ोसियों की मदद से मीटर बक्सों पर रेत डालकर आग पर काबू पाया। लोगों का कहना था कि अगर बिजली कर्मचारी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू नहीं पाते तो बड़ा हादसा हो सकता था। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि इन बिजली मीटर बॉक्सों की समय-समय पर जांच की जाए। उनमें कमियां पाई जाएं तो इन्हें समय रहते हटा दिया जाना चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह के हादसे दोबारा न हों।

गौरतलब है कि जिस जगह पर मीटर बॉक्स में आग लगी, उसके पास घनी आबादी वाले घर हैं और मीटर बॉक्स के पास ही दो निजी स्कूल भी हैं, लेकिन स्कूलों की छुट्टी होने के कारण स्कूल बंद थे। अगर स्कूल बंद न होते तो एक और बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं जब पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन के एस.डीओ. जस्सा सिंह कादियां से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हादसा शार्ट सर्किट से हुआ है और उन्होंने तुरन्त अपने कर्मचारियों को भेजकर बिजली सप्लाई बहाल कर दी है। और इस बॉक्स में टोटल 18 बिजली के मीटर थे। वहीं आग लगने से विभाग को कुल 21 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि भविष्य में ऐसा हादसा होता है तो इसकी सूचना तत्काल बिजली विभाग को दी जाए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News