जलालाबाद: धान के ओपन पलंथों में लगी आग, बड़ा नुकसान होने का अनुमान

punjabkesari.in Thursday, Nov 14, 2019 - 09:16 PM (IST)

जलालाबाद(सेतिया)- शहर के हिसान वाला रोड स्थित एस.एस. इंडस्ट्रीज के ओपन पलंथों में रखे धान के स्टाक वाले पलंथों में सायं करीब 5.30 बजे अचानक आग लगने से कई धान की बोरियां जल गई। उधर इस घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत फायर बिग्रेड को सूचित किया गया और आग पर काबू पाया।

PunjabKesari

जानकारी देते हुए इंडस्ट्रीज के संचालक कपिल गुम्बर ने बातचीत दौरान बताया कि उन्होंने बाहर ओपन पलंथों में धान के स्टाक किए हुए थे और ऊपर कपड़े की तिरपैलें दी हुई थी लेकिन सायं करीब 5.30 बजे अचानक पलंथों में धूंआ उठता दिखा तो इसके बाद उन्होंने देखा तो अंदर धान के पलंथों में आग लग चुकी थी और इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी और आग पर काबू पाना शुरू कर दिया। कपिल गुम्बर ने बताया कि करीब 6 बजे फायर बिग्रेड की गड़ियां भी पहुंच गई और उनकी मदद से आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि अभी ये अनुमान नहीं लगाया जा सकता कि इस घटना में कितनी धान की बोरियां जली हैं। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News