फर्नीचर की दुकान में लगी भीषण आग, धू धू कर जला सारा सामान
punjabkesari.in Friday, Nov 11, 2022 - 11:14 AM (IST)

पटियाला (बलजिंदर): पटियाला के सरहिंद रोड पर बी.एन. खालसा स्कूल नजदीक एक दुकान में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग को बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
बताया जा रहा है कि आग लगने से आसपास की 3 दुकानें भी प्रभावित हुई हैं। दमकल अधिकारियों ने बताया कि आग काफी फैल चुकी थी। यह घटना शॉर्ट सर्किट के कारण हुई है और आग पर काबू पा लिया गया है।
उन्होंने यह भी कहा कि आग इतनी भीषण थी कि बड़ा नुकसान हो सकता था, लेकिन समय पर सूचना मिलने के बाद वे मौके पर पहुंचे, जहां आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया और आग पर काबू पा लिया गया। इस मौके पर दुकानदार और परिजनों ने बताया है कि इस आग से काफी नुकसान हुआ है, सरकार इसका मुआवजा दें ताकि हम अपना काम कर सकें।