Sanitary Store में भीषण आग, धू-धू कर राख हुआ करोड़ों का सामान
punjabkesari.in Saturday, May 27, 2023 - 10:27 AM (IST)
गुरदासपुर (विनोद): मशहूर शर्मा सैनेट्री स्टोर पर गत रात भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है, जिससे करीब 2 करोड़ रुपए का नुक्सान हुआ है।
स्टोर मालिक तरसेम शर्मा ने बताया कि आग लगने की जानकारी रात करीब 12.30 बजे लोगों ने दी। आनन-फानन में घटना की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई। लेकिन दुकान में अधिकतर समान प्लास्टिक का होने के कारण आग देखते ही देखते फैल गई और जल कर राख हो गई।