पंजाब के गुरुद्वारा साहिब पर कब्जा करने की कोशिश, निहंग सिंह ने चलाई गोली

punjabkesari.in Sunday, Jul 02, 2023 - 04:35 PM (IST)

लुधियाना: गांव जरखड़ में स्थित गुरुद्वारा साहिब में उस समय झगड़ा हो गया जब कुछ लोगों ने अंदर आकर गुरुद्वारा साहिब की गोलक के ताले तोड़ दिए और नए ताले लगा दिए। इसके बाद निहंग सिंह ने गुरुद्वारा साहिब के जनरल सैक्रेट्री पर गोली चला दी, जो बाल-बाल बच गए। इस दौरान हवाई फायरिंग भी की गई, जिससे इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। 

आरोपियों ने अंदर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों का डी.वी.आर. भी उखाड़ दिया। लोगों के इकट्ठा होने पर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही थाना डेहलों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जोरावर सिंह के बयानों पर करीब 2 दर्जन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों में सरूप सिंह, पाल सिंह, गगनदीप सिंह, हरबंस सिंह, अजयपाल सिंह, मास्टर शिंगारा सिंह, सुरिंदर सिंह शिंदी, बलजीत सिंह और 12 अज्ञात लोग शामिल हैं। 

गांव जरखड़ में स्थित गुरुद्वारा साहिब में जोरावर सिंह हेड ग्रंथी हैं, जबकि जरनैल सिंह जनरल सैक्रेट्री के पद पर तैनात हैं। शनिवार दोपहर को वह गुरुद्वारा साहिब में बैठे हुए थे। इस दौरान उक्त आरोपी गुरुद्वारा साहिब में आए। आरोपियों ने आते ही अंदर रखी गोलक के ताले तोड़ दिए और अपने नए ताले लगा दिए। आरोपियों ने दफ्तर में ताले लगा दिए। ऐसा करके आरोपियों ने गुरुद्वारा साहिब पर कब्जा करने की कोशिश की। जब हेड ग्रंथी और जनरल सैक्रेट्री ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो एक आरोपी ने जरनैल सिंह पर गोली चला दी, इस दौरान वह बच गए। आरोपियों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की बात कही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Related News