गुंडागर्दी का नाचः  हथियारबंद नकाबपोश व्यक्तियों ने घर के बाहर की फायरिंग, कैमरे में कैद हुई वारदात

punjabkesari.in Saturday, Apr 23, 2022 - 12:37 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): फिरोज़पुर शहर की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में आज सुबह हथियारबंद नकाबपोश व्यक्तियों ने एक घर के बाहर फायरिंग की और फरार हो गए। लोगों ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी  में कुछ नकाबपोश सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी और मोटरसाइकिल पर आए जिनके पास राइफल ,पिस्टल और और डांगे आदि थी जिन्होंने सुरेश  नामक व्यक्ति के घर के बाहर गोलियां चलाई और उसके घर के दरवाजे को तोड़ने की कोशिश की। 

PunjabKesari

यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी सिटी सतविंदर सिंह विर्क और थाना सिटी के एसएचओ इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंच गई । पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे में से फुटेज ली जा रही है और हमलावर कौन थे और उन्होंने घर के बाहर फायरिंग क्यों की इस संबंधी पुलिस द्वारा जांच कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने दावा किया है कि हमलावरों को जल्द पकड़ लिया जाएगा ।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News