बजट सत्र: अपनी ही सरकार के निशाने पर आए पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धू

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2020 - 03:39 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा के बजट सत्र दौरान कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू अपनी ही सरकार के निशाने पर आ गए। राज्‍य के सिंचाई मंत्री सुखबिंदर सिंह सरकारिया ने रेत खनन पर नवजोत सिद्धू के आइडिया को फिजूल बताया। सिद्धू ने पंजाब में रेत खनन को लेकर तेलंगाना का फार्मूला अपनाने की सिफारिश की थी। इसे पंजाब कैबिनेट ने खारिज कर दिया था। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने राज्‍य में शराब निगम बनाने को लेकर अपने नोटिस पर चर्चा के प्रस्‍ताव को खारिज किए जाने के बाद सदन से वॉकआउट किया। वहीं पंजाब में बेरोजगारी और कथित बालू माफिया के मुद्दों को लेकर अकाली दल ने पंजाब विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया। 

पंजाब विधानसभा में प्रश्‍नकाल में एक सवाल के जवाब में सिंचाई मंत्री सुखबिंदर सिंह सरकारिया ने कहा कि रेत-बजरी से 4000 करोड़ का राजस्‍व प्राप्‍त करने का नवजोत सिंह सिद्धू का आइडिया बेकार था तथा यह बस फिजूल की बात थी। गौरतलब है कि पंजाब सरकार ने नवजोत सिंह सिद्धू के नेतृत्‍व में एक कमेटी बनाई थी। इस कमेटी को राज्‍य में रेत और बजरी को लेकर नीति बनाने के लिए सुझाव देेना था। सिद्धू ने इसको लेकर तेलंगाना जाकर वहां रेत-बजरी को लेेकर अपनाई जा रही नीति का अध्‍ययन किया और इसे पंजाब में भी अपनाने की सिफारिश की। इसे पंजाब कैबिनेट ने खारिज कर दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News