Breaking : वरिंदर सिंह घुम्मन की मौत पर फोर्टिस अस्पताल का बयान, जानें पूरी Detail
punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 07:47 PM (IST)

पंजाब डैस्क : जालंधर के बाडी बिल्डर वरिंदर सिंह घुम्मन की मौत पर फोर्टिस अस्पताल का पहला बयान सामने आया है। अस्पताल का कहना है कि ऑपरेशन सही से हुआ था, लेकिन अचानक आए हार्ट अटैक के कारण घुम्मण की मौत हो गई। अस्पताल ने कहा कि 6 अक्टूबर को घुम्मन को दाएं कंधे में दर्द और मूवमेंट में दिक्कत के चलते अस्पताल लाया गया था। जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें सर्जरी की सलाह दी थी। घुम्मण को कोई और गंभीर बीमारी नहीं थी। 9 अक्टूबर को सर्जरी सामान्य रूप से हुई और मरीज की हालत स्थिर थी, लेकिन करीब 3:35 बजे उन्हें अचानक हार्ट अटैक आ गया। तुरंत टीम ने प्रयास शुरू किए। लेकिन लगातार कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। शाम 5:36 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
बता दें कि जालंधर के आयरनमैन वरिंदर सिंह घुम्मन का गत दिवस अमृतसर के फोर्टिस अस्पताल में हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया था, उन्हें सर्जरी के लिए अस्पताल लाया गया था, लेकिन वहां पर आए अचानक हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई, जिसके बाद पूरे पंजाब में शोक की लहर दौड़ गई। आज उनका मॉडल टाउन के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया। उन्हें बड़े बेटे ने मुखाग्नि दी। उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए जनसैलाब उमड़ा।