विदेश भेजने के नाम पर ठगी, आरोपी ट्रैवल एजैंट गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, May 26, 2023 - 11:38 PM (IST)

जालंधर (महेश): पुर्तगाल भेजने के नाम पर 11 लाख रुपए की ठगी करने वाले ट्रैवल एजैंट को थाना डिवीजन नंबर-2 की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ए.सी.पी. जालंधर सैंट्रल निर्मल सिंह ने बताया कि थाना-2 के एस.एच.ओ. गुरप्रीत सिंह के नेतृत्व में काबू किए गए उक्त आरोपी की पहचान वारिस स्टीफन पुत्र यूसफ स्टीफन अमरजीत चन्ना निवासी गांव बुड्डी थाना महितपुर जिला देहाती पुलिस जालंधर के रूप में हुई है। उसे माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड लेकर और पूछताछ की जाएगी। ए.सी.पी. ने बताया कि अजय कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी न्यू ग्रेन मार्कीट सतनाम नगर ने पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी थी कि ट्रैवल एजैंट वारिस स्टीफन ने उसे पुर्तगाल भेजने के नाम पर उससे 11 लाख रुपए लिए लेकिन उसे विदेश नही भेजा गया और न ही उसके पैसे वापस कर रहा है। अजय कुमार की इस शिकायत की पूरी जांच करने के बाद थाना-2 की पुलिस ने आरोपी ट्रैवल एजैंट के खिलाफ  एफ.आई.आर. दर्ज कर ली और आज उसे काबू कर लिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News