बादल की बसों को लाभ देने के लिए कैप्टन ने दी 52 सवारियों से भरी बसें चलाने की छूट

punjabkesari.in Friday, Jul 03, 2020 - 02:06 PM (IST)

लुधियाना(कंवलजीत): लोक इंसाफ पार्टी के मुखी और विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने राज्य भर में पूरी बसभर कर 52 सवारियों सहित चलाने की दी गई छूट पर सवाल खड़ा करते हुए कैप्टन को घेरते हुए आरोप लगाया कि बादल परिवार को लाभ देने के लिए ही पूरी बसें भर कर चलाने की छूट दी गई है। बादल परिवार का ट्रांसपोर्ट पर कब्जा है और ट्रांसपोर्ट माफिया के साथ कैप्टन की मिलीभगत साफ दिखाई दे रही है। तभी कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने बसों का पिछले 3 महीनों का रोड टैक्स भी माफ कर दिया है। 

विधायक बैंस ने कहा कि एक तरफ कैप्टन के आदेशों पर कुछ व्यक्ति एकत्रित होने पर पर्चे काटे जा रहे हैं तो दूसरी तरफ बसों में सवारियां भरने के आदेश के साथ सोशल डिस्टैंसिंग की धज्जियां सरेआम उड़ाई जाएगी। उन्होंने मांग की कि जिस तरह से बसों का टैक्स माफ करके बसों में पूरी सवारियां भरने की छूट दे दी गई है, ठीक उसी तरह ही टैक्सी चालकों को भी राहत देते हुए टैक्स माफ करने के साथ साथ परमिट फीस भी माफ की जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News