शराब पार्टी बनी मौत : आपसी बहस में दोस्ती की बेरहमी से हत्या, फैली दहशत

punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 06:33 PM (IST)

लुधियाना (अनिल) :  थाना पीएयू अधीन आते इलाके में बीती रात शराब पी रहे चार दोस्तों में आपसी बहस होने के बाद एक दोस्त के सिर में रॉड मारकर उसकी हत्या करने का मामला सामने आया है। 

मामले बारे जानकारी देते हुए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि मरने वाले व्यक्ति की पहचान रिंकू 45 साल के रूप में की गई है, जो मूल रूप में बिहार का रहने वाला है और लुधियाना में फैक्ट्री में ट्रेलर का काम करता था। थाना प्रभारी ने बताया कि बीती रात रिंकू अपने दोस्तों के साथ बैठकर कमल डेयरी के पास शराब पी रहा था और इसी दौरान आपस में दोस्तों के साथ बहस हो गई जिसके बाद हाथापाई करने लगे और इसी दौरान उसके दोस्तों ने उसके सिर में लोहे की राड मार दी,  जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News