दोस्त ही बने दुश्मन, बेरहमी से की युवक की हत्या

punjabkesari.in Sunday, Oct 17, 2021 - 02:51 PM (IST)

फगवाड़ा (जलोटा): कहते हैं इस दुनिया में दोस्ती का बंधन सबसे मजबूत, सबसे स्थायी और सबसे पवित्र होता है। कलयुग में यह रिश्ता भी अब भरोसेमंद नहीं रहा। इसका ताजा उदाहरण फगवाड़ा में तब सामने आया जब पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए एक युवक के मामले की जांच करते हुए कुछ घंटों में ही मामले को सुलझा लिया। बताया जा रहा है कि लापता हुए नौजवान की हत्या हुई है। उसे मारने वाले कोई और नहीं बल्कि उसके 2 सबसे अच्छे दोस्त हैं।

फगवाड़ा एस.पी. सर्बजीत सिंह बाहिया ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रियांशु शर्मा पुत्र अनिल प्रकाश शर्मा रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया है। प्रियांशु शर्मा जिला बरेली उत्तर प्रदेश का रहना वाला है जो फिलहाल महेड़ू तहसील फगवाड़ा में रहता है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में तत्काल कार्रवाई के लिए पुलिस की एक टीम का गठन किया गया है। 16 अक्तूबर को प्रियांशु शर्मा के भाई हिमांशू शर्मा ने सतनामपुरा की एस.एच.ओ.एस.आई. अमनप्रीत कौर के पास लिखित बयान दिया कि उसका भाई संदिग्ध परिस्थितयों में लापता हो गया है। उसे शक है कि उसके करीबी दोस्त चंदगी राम उर्फ ​​दुबे पुत्र दया शंकर दुबे निवासी  उत्तर प्रदेश, जो अभी ला गेट मेहरू में रहता है व राहुल जायसवाल पुत्र मंगल जायसवाल निवासी उत्तर प्रदेश में है ने मारने की नीयत से अगवा किया।

PunjabKesari

एस.पी. सर्बजीत सिंह बाहिया ने बताया कि सूचना मिलने के बाद सतनामपुरा फगवाड़ा थाने की पुलिस ने धारा 364,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अमनप्रीत कौर द्वारा इस केस की गहन जांच से पता चला कि प्रियांशु शर्मा की हत्या उसके करीबी दोस्त चांदगी राम उर्फ ​​दुबे और राहुल जायसवाल ने की थी। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि  उन्होंने प्रियांशु शर्मा की हत्या कर शव को सफेदा के खेत में फेंक दिया था और उसका मोबाइल फोन धान के खेत के सामने फेंक कर उसकी स्कूटरी को गन्ने के खेत में फेंक दिया था। सतनामपुरा में दर्ज किए गए पुलिस केस में धारा 302, 201 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी प्रियांशु शर्मा के साथ एक ही कमरे में रह रहे थे। इन तीनों दोस्तों की जिंदगी में उत्तर प्रदेश की एक महिला आई जो तलाकशुदा है। कुछ समय पहले प्रियांशु शर्मा से दोस्ती कर ली। दोनों की दोस्ती का दोनों दोस्तों ने कड़ा विरोध किया क्योंकि संबंधित महिला इन दोस्तों में से एक की काफी करीबी रही है। उन्होंने कहा कि इस बीच आरोपित हत्यारों ने प्रियांशु शर्मा और उनके मोबाइल फोन चोरी होने का भी आरोप लगाया, जिसमें संबंधित महिला की महत्वपूर्ण तस्वीरें थीं। उन्होंने कहा कि जब बात बढ़ी तो बातचीत को लेकर दोनों दोस्तों में झगड़ा हो गया। इसके बाद मृतक प्रियांशु शर्मा ने अपने दोनों दोस्तों को यू.पी. से लाई हुई पिस्तौल से मारने की धमकी दी और कहा कि वह अपनी महिला दोस्त किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेगा।

एस.पी. सर्बजीत सिंह बाहिया ने बताया कि प्रियांशु शर्मा द्वारा दी गई धमकी के बाद आरोपी डर गए और उसे मारने की योजना बनाने लगे, जिसके बाद वे उसे गांव मेहरू के पास के खेतों में ले गए। लोहे की जंजीर से उसका गला घोंट दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने हत्या के दौरान इस्तेमाल की गई लोहे की चेन भी बरामद कर ली है, जिससे प्रियाशु शर्मा की हत्या की गई।  एस.पी. सर्बजीत सिंह बाहिया ने कहा कि पुलिस हत्या के मामले की जांच कर रही है और आरोपी हत्यारों को जल्द ही अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत में भेज दिया जाएगा। पुलिस की जांच अभी भी जारी है।

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News