गैंगस्टर दीपक टीनू के फरार होने का मामला, शक के घेरे में आए और पुलिस कर्मी
punjabkesari.in Friday, Oct 07, 2022 - 09:41 PM (IST)

मानसा (संदीप मित्तल): सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल शूटर गैंगस्टर दीपक टीनू को भगाने वाले सी.आई.ए. स्टाफ मानसा सब इंस्पेक्टर प्रीतपाल सिंह को कोर्ट में पेश कर 12 अक्टूबर तक रिमांड पर लिया गया है। इससे पहले उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। इस दौरान पुलिस को पूछताछ में उसके पास से कई अहम सुराग हाथ लगे, लेकिन पुलिस ने अभी कुछ भी खुलासा नहीं किया है। सूत्रों के अनुसार एस.आई.टी. द्वारा प्रितपाल से पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि वह गैंगस्टर दीपक टीनू को अपनी निजी कार में अकेले अपने सरकारी आवास पर ले गया था, जहां से वह भागने में सफल रहा।
उधर, पुलिस को ये सुराग हाथ लगे हैं कि दीपक टीनू एक लड़की की मदद से फरार हुआ है। पुलिस पूछताछ में दीपक टीनू को भगाने में 2 हवलदारों, एक अन्य पुलिसकर्मी का हाथ भी बताया जा रहा है, जिनके बैंक खातों की पुलिस जांच कर रही है। बैंक खातों में पैसा किसने डाला, यह पुलिस के लिए अभी भी रहस्य बना हुआ है। मनसा पुलिस पूरे मामले की जांच करने की बात कह रही है।
एस.एस.पी. मानसा गौरव तूरा ने बताया कि बर्खास्त सब इंस्पेक्टर प्रीतपाल सिंह को कोर्ट से 12 अक्टूबर तक के लिए रिमांड पर लिया है। जहां से उससे आगे पूछताछ की जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी भी कई ऐसे राज हैं, जिनकी पुलिस अभी खुद जांच कर रही है और अभी उनका खुलासा करना सही नहीं है। मूसेवाला हत्याकांड और गैंगस्टर दीपक टीनू के फरार होने को लेकर तरह-तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं, लेकिन पुलिस हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है। किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने कहा कि अगर पुलिस जांच के दौरान दीपक टीनू को भगाने में किसी और की संलिप्तता पाई जाती है तो उससे कोई लिहाज नहीं किया जाएगा, फिर चाहे वह कोई भी हो। उन्होंने कहा कि कुत्ते को चोरों के साथ मिलाने पर भी पुलिस शक की नजर से देख रही है। पुलिस की ओर से लगातार जांच जारी है। जल्द ही दीपक टीनू पुलिस की हिरासत में होंगे। उन्होंने कहा कि अगर किसी को कोई गुप्त सूचना या जानकारी मिलती है तो वह उसे मानसा पुलिस से सांझा कर सकता है जिस पर मनसा पुलिस खुद जांच कर रही है। उधर, इस पूरे घटनाक्रम को लेकर एस.एस.पी. तूरा भी जांच में जुट गए हैं ताकि जल्द ही पकड़े जाने वाले पूर्व सब-इंस्पेक्टर प्रीतपाल से और तथ्य सामने आ सकें। इसके तहते एस.एस.पी. द्वारा रोजाना कई घंटे सी.आई.ए.स्टाफ जाकर उसे पूछताछ की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here