Gangster रहे कुलबीर नरवाना को गोलियों से भूनने वाला मन्ना गिरफ़्तार, ऐसे खेला खूनी खेल
punjabkesari.in Wednesday, Jul 07, 2021 - 12:49 PM (IST)

बठिंडा (विजय): ए कैटेगरी के गैंगस्टर रहे कुलबीर नरवाना को ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या करने वाले उसी के ही साथी मनजिन्दर मन्ना को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है।
बठिंडा के एस.एस.पी. ने बताया कि मनजिन्दर सिंह मन्ना जो कि कुलबीर नरवाना का साथी ही है और थोड़े दिन पहले ही कुलबीरऔर मनजिन्दर सिंह मन्ना के बीच आपसी तकरार हुई थी। आज सुबह करीब 7 बजे मन्ना कुलवीर के घर पहुंचा और उसने कुलवीर को अपनी फार्च्यूनर कार में बिठाया, जिसके बाद कुलवीर पर लगभग 8 रौंद फायर करके उसे मौत के घात उतार दिया गया। कुलबीर नरवाना का साथी चमकौर सिंह भी इस दौरान घायल हो गया और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। कुलवीर का तीसरा साथी गुरप्रीत सिंह भी इस वारदात में घायल हुआ है, जिसे बठिंडा के निजी अस्पताल में दाख़िल करवाया गया है।
एस.एस.पी. ने बताया कि कातिल मनजिन्दर मन्ना वारदात समय चिट्टे के नशे की हालत में थी। पुलिस मुताबिक वारदात को अंजाम देने के लिए जो हथियार इस्तेमाल किए गए हैं, उन्हें पुलिस ने बराद कर लिया है और मामला दर्ज करके गंभीरता से जांच की जा रही है।