गैंगस्टर नीटा देओल की तरफ से जेल में ही आत्महत्या करने की कोशिश
punjabkesari.in Monday, Jul 20, 2020 - 12:52 PM (IST)

नाभा (राहुल खुराना): नाभा की नई जिला जेल में बीती रात नाभा जेल कांड के मुख्य आरोपी और ख़तरनाक गैंगस्टर कुलप्रीत सिंह उर्फ नीटा दयोल की तरफ से जेल में पंखे से फंदा लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की गई। मिली जानकारी मुताबिक बीते दिनों गैंगस्टर नीटा दयोल के पास से मोबाइल फोन भी बरामद किया गया था, जिस मामले में उसकी पत्नी को भी नामज़द किया गया है। यहाँ यह भी बताने योग्य है कि 2016 में नाभा जेल ब्रेक घटना में नीटा दयोल मुख्य आरोपी है।
फिलहाल अभी तक यह पता नहीं लग सका है कि नीटा दयोल की तरफ से खुदकुशी करने की कोशिश क्यों की गई है। इस मामले में जेल आधिकारियों के साथ संपर्क करने की कोशिश की गई परन्तु फ़िलहाल बातचीत नहीं हो सकी।