समाजसेवी को गैंगस्टर की धमकी, मांगी 1 करोड़ की फिरौती, रात में हमले की चेतावनी

punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 12:20 AM (IST)

अमृतसर : पंजाब के अमृतसर में अपराध की दुनिया एक बार फिर सिर चढ़कर बोल रही है। एक प्रमुख समाजसेवी को अज्ञात गैंगस्टर की ओर से खुलेआम धमकी मिली है, जिसमें महंगी फॉर्च्यूनर गाड़ी बुक करने पर एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई है। धमकी में साफ चेतावनी दी गई कि रकम न देने पर रात के अंधेरे में 'हमारे बंदे' उनके घर पहुंचेंगे। यह घटना शहर में सनसनी फैला रही है और पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

समाजसेवी, जिनका नाम गोपनीय रखा गया है, ने बताया कि उन्हें फोन पर यह धमकी मिली। आरोपी ने कहा कि तूने फॉर्च्यूनर गाड़ी बुक कराई है, एक करोड़ रुपए दे दो वरना रात में हमारे लोग आकर सब कुछ संभाल लेंगे। पीड़ित का कहना है कि वे लंबे समय से सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं, जिसमें गरीबों की मदद, शिक्षा और स्वास्थ्य शिविर शामिल हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी मेहनत की कमाई से नई वाहन बुक की थी, जो शायद अपराधियों की नजर में आ गई। मैंने कभी किसी से दुश्मनी नहीं की, लेकिन यह धमकी मेरे परिवार को डरा रही है," उन्होंने भावुक होकर कहा। घटना की जानकारी मिलते ही अमृतसर पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया। पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि धमकी देने वाले का नंबर ट्रेस किया जा रहा है और सी.सी.टी.वी. फुटेज की जांच हो रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News