घनी आबादी वाले इलाके में गैंगवार, लोगों में खौफ
punjabkesari.in Monday, Apr 10, 2017 - 08:44 AM (IST)

फगवाड़ा(जलोटा): शहर के घनी आबादी वाले खलवाड़ा गेट इलाके में आज बाद शाम तब कोहराम मच गया जब एक साथ तेजधार हथियारों के साथ मोटरसाइकिलों आदि पर सवार होकर आए हमलावर युवकों की एक टोली ने फगवाड़ा भाजयुमो के पूर्व प्रधान बल्लू वालिया के कार्यालय पर धावा बोल दिया। उन्होंने वहां पर बैठे युवक अमनदीप बसरा पर जानलेवा प्रहार कर उसे घायल कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।