गोइंदवाल जेल सुरक्षा पर फिर उठे सवाल, बरामद हुआ यह सामान
punjabkesari.in Saturday, Jun 03, 2023 - 11:46 PM (IST)

तरनतारन (रमन): गोइंदवाल जेल की सुरक्षा एक बार फिर सवालों के घेरे में घिर गई है। चैकिंग के समय दोबारा केंद्रीय जेल गोइंदवाल साहिब से मोबाइल, चार्जर व तम्बाकू की बरामदगी हुई है। कृपाल सिंह सहायक सुपरिंटैंडैंट के आदेशों पर सुरक्षा स्टाफ द्वारा केंद्रीय जेल गोइंदवाल साहिब की विभिन्न बैरकों की चैकिंग की जा रही थी। तब चैकिंग की मदद से सुरक्षा स्टाफ ने 5 कीपैड मोबाइल, 1 टच मोबाइल, जुगाड़ू चार्जर, 6 तम्बाकू की पुड़ियां बरामद कीं। इसकी सूचना मिलते ही थाना गोइंदवाल साहिब की पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किए। उपरांत बरामदगी अपने कब्जे में ली।