Ayodhya श्री राम लला के दर्शनों के लिए जानें वाले श्रद्धालुओं के लिए Good News

punjabkesari.in Wednesday, May 29, 2024 - 01:20 PM (IST)

चंडीगढ़: अयोध्या श्री राम लला के दर्शनों के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड दूरिज्म कॉरपोरेशन (आई.आर.सी.टी.सी.) ने अयोध्या धाम यात्रा भारत गौरव स्पैशल टूरिस्ट ट्रेन चलाने का फैसला किया है। रिजनल मैनेजर सुखविन्द्र सिंह ने बताया है कि पठानकोट, जालंधर, लुधियाना वाया चंडीगढ़ होते हुए स्पैशल टूरिस्ट ट्रेन 5 जुलाई को चलाई जाएगी। इसमें 7 रात और 8 दिन शामिल हैं। इसके साथ ही पर्यटक को 5 धार्मिक स्थलों का दर्शन करवाया जाएगा। इस पैकेज के लिए आई.आर.सी.टी.सी. ने बुकिंग शुरू कर दी है। यात्रियों को सुबह, दोपहर और रात का खाना मुहैया करवाया जाएगा, जिसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क वसूल नहीं लिया जाएगा।

आई. आर.सी.टी.सी. की तरफ से ट्रेन में सभी कोच थर्ड ए.सी. लगाए जाएंगे, जिसमें दो श्रेणियां रखी गई हैं। कम्फर्ट कैटागिरी में सफर करने वाले दो व तीन पैसेंजर से 22240 और 5 से 11 साल के बच्चे के लिए अम्बाला कैंट, कुरुक्षेत्र, पानीपत, सोनीपत और दिल्ली के बाद हरिद्वार होते हुए आगे जाएगी। इसमें हरिद्वार, ऋषिकेश, वाराणसी, अयोध्या धाम और प्रयागराज के विशिष्ट तीर्थ स्थल भी शामिल हैं।

भारत दर्शन ट्रेन में सफर के फायदे

  •  कम्फर्ट श्रेणी में ए.सी. और स्टैंडर्ड श्रेणी में नॉन ए.सी. रूम।

■ भारत दर्शन ट्रेन में थर्ड ए.सी. का कन्फर्म टिकट ।

■ ट्रेन यात्रियों को सफर के दौरान ठहरने का इंतजाम ।

■ यात्रा के दौरान ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा।

■ कई छोटे स्टेशनों से चढ़ने और उतरने की सुविधा।

■ हर कोच में सिक्योरिटी गार्ड तैनात होता है।

■ यात्रा के बाद एल.टी.ए. सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा।

■ आई.आर.सी.टी.सी. की वैबसाइट और एजेंट्स से बुकिंग की सुविधा।

■ आई.आर.सी.टी.सी. के सैक्टर-34 स्थित हैड ऑफिस में भी बुकिंग की सुविधा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News