दर्दनाक हादसा, सरकारी बस ने पैदल जा रहे नौजवान पर ढाया कहर

punjabkesari.in Wednesday, Jun 01, 2022 - 12:18 PM (IST)

तपा मंडी (शामगर्ग, मैशी): आज सुबह 7 बजे के करीब बरनाला-बठिंडा मुख्य मार्ग पर घुड़ैली चौंक नजदीक सरकारी बस की फेट लगने के कारण एक नौजवान की दर्दनाक मौत होने की जानकारी मिली है। जानकारी अनुसार काला सिंह पुत्र देस राज निवासी तपा मंडी जो रोजमर्रा की तरह बाबा इंद्र दास जी के डेरे में सेवा करने के लिए पैदल जा रहा था। जब वह सड़क पार करने लगा तो बठिंडा की तरफ से आती तेज रफ्तार पी.आर.टी.सी बस की जबरदस्त फेट लगने से वह नीचे गिर गया और मौके पर उसकी मौत हो गई। घटना घटने के बाद आरोपी वाहन समेत फरार हो गया। 

घटना का पता लगते ही परिवारिक मैंबर और आस-पड़ोस के लोगों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को इस बारे जानकारी दी। पुलिस ने घटना वाली जगह पर आकर सहायक थानेदार सुरिन्दर सिंह और हवलदार अमनिन्दर सिंह के नेतृत्व में मृतक देह को अपने कब्जे में लेकर मिनी सहारा क्लब की एम्बुलेंस द्वारा बरनाला मोर्चरी रूम में भेज दी। परिवारिक सदस्यों ने पत्रकारों से बातचीत करते बताया कि मृतक नौजवान थोड़ा-सा मंदबुद्धि दिमाग का था। पुलिस ने आरोपी चालक खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News