Private Schools की फीसों पर मनमानी के खिलाफ मान सरकार का बड़ा Action
punjabkesari.in Tuesday, Apr 12, 2022 - 03:18 PM (IST)

चंडीगढ़: प्राईवेट स्कूलों के खिलाफ पंजाब सरकार ने सख्त आदेश जारी किए है। वर्दी और किताबों को लेकर सरकार ने आदेश दिए हैं कि स्कूल किसी विशेष दुकान के लिए बच्चों के माता-पिता पर दबाव नहीं डालेंगे। अफ़सरों के साथ मीटिंग के बाद शिक्षा मंत्री ने फैसला लिया कि दुकानों की लिस्ट स्कूलों में लगी होनी चाहिए। स्कूल अगले दो वर्षों तक वर्दी न बदलें। यदि स्कूल वर्दी बदलता है तो एक विद्यार्थी को वर्दी खरीदने के लिए 2 साल दिए जाएं। अगर फिर भी विद्यार्थी वर्दी नहीं खरीद सकता तो वह पुरानी वर्दी के साथ ही स्कूल आएगा।
मनमाने ढंग से फीस न बढ़ाने के भी आदेश
प्राईवेट स्कूलों को मनमाने ढंग से फीस न बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं। निजी स्कूलों को दुकानों की लिस्ट लगानी पड़ेगी और यह लिस्ट डी.ई.ओ के पास जमा करवानी होगी। आदेशों को यकीनी बनाने के लिए डी.ई.ओं स्कूलों के लिए इंस्पेक्शन टीम भी बनाएंगे। साथ ही कहा गया है कि अगर कोई आदेशों की उल्लंघना करता पकड़ा गया तो उस स्कूल पर सख्त कार्रवाई होगी।