सरकार शहर के सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्यों पर खर्चेगी 6.81 करोड़ रुपए : डा. निज्जर
punjabkesari.in Monday, Jan 09, 2023 - 06:34 PM (IST)

अमृतसर (सागर): कैबिनेट मंत्री डा. इंद्रबीर सिंह निज्जर ने कहा है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार राज्य के लोगों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए पूरी तरह से यत्नशील है और पंजाब सरकार ने अमृतसर के सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्यों पर 6.81 करोड़ रुपए का खर्च करने का फैसला किया है। इन शब्दों का प्रगटावा डा. निज्जर ने आज वॉर्ड नं. 38 के अधीन आने वाले इलाके पोठोहार बाज़ार, कोट मित सिंह और खालसा नगर में 40 लाख रुपए की लागत के साथ इंटरलॉकिंग टाइलें लगाने के काम करने का उद्घाटन करने के उपरांत किया।
उन्होंने कहा कि बड़े दुख की बात है कि पिछले 35 सालों से इस इलाके की किसी ने भी सुध नहीं ली और यह इलाका पूरी तरह पिछड़ा हुआ है। डा. निज्जर ने कहा कि अब इस इलाके में सभी सुविधाएं लोगों को मुहैया करवाई जाएंगी और सबसे पहले गलियों-नालियों के काम को मुकम्मल किया जाएगा। निज्जर ने कहा कि हमारा सपना राज्य के लोगों का जीवन आसान बनाना और साफ़-सुथरा वातावरण मुहैया करवाना है। उन्होंने बताया कि विकास के कार्यों के लिए फंड्ज़ की कोई कमी नहीं है और पहल के आधार पर लोगों को प्राथमिक ज़रूरते मुहैया करवाई जाएंगी।
इस मौके पर इलाके के लोगों द्वारा डा. निज्जर का धन्यवाद करते हुए कहा कि अब हमारे इलाके की भी सुनी गई है। इस मौके पर जसविंदर सिंह एम.एल.ए., गगनदीप सिंह, लक्की, रवि शेर, कमल बुग्गा टेलर, नवनीत शर्मा, सुक्खा सिंह वलटोहा, बलदेव सिंह अटारीवाला व बड़ी संख्या में इलाका निवासी उपस्थित थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here