पंजाब में सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत, पूरा हफ्ता चलेंगी बसें

punjabkesari.in Saturday, Jul 11, 2020 - 09:58 AM (IST)

लुधियाना: पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लेने वाली भयानक कोरोना महामारी ने भारत सहित पंजाब में भी इस समय पूरा कहर बरपाया हुआ है और राज्य में लगातार कोरोना केस बढ़ते जा रहे हैं। इसको देखते राज्य में वीकेंड लॉकडाउन यानी कि शनिवार और रविवार को लॉकडाउन का फ़ैसला लिया गया है।

दरअसल, इन 2 दिनों में बाज़ारों और सड़कों पर भीड़ ज़्यादा देखने को मिलती है लेकिन इस लॉकडाउन के दौरान बड़ी संख्या में लोगों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा था क्योंकि शनिवार और रविवार को सरकारी बसें बंद थी। अब ट्रांसपोर्ट विभाग की तरफ से यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए इन 2 दिनों में भी बसें चलाने का फ़ैसला किया गया है।

इसके मुताबिक शनिवार और रविवार को भी पहले की तरह सरकारी और निजी बसें अपने समय मुताबिक बस अड्डे से चलेंगी।विभाग के सूत्रों मुताबिक बस अड्डे पर सेहत विभाग के दिशा -निर्देशों के मुताबिक सामाजिक दूरी और मास्क डालने वाले यात्रियों को ही बस में बिठाया जा रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News