नाका लगाकर खड़ी पुलिस टीम पर चढ़ाई कार, ASI की फाड़ी वर्दी

punjabkesari.in Monday, Dec 28, 2020 - 04:59 PM (IST)

गुरदासपुर (हरमन): थाना प्रमुख की तरफ से लगाए गए नाके दौरान पुलिस अधिकारियों को मारने की नीयत के साथ गाड़ी चढ़ाने और वर्दी फाड़ने के आरोप में तिब्बड़ थाने की पुलिस ने 3 ज्ञात और 4 अज्ञात व्यक्तियों खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह पर्चा थाना तिब्बड़ के प्रमुख कुलवंत सिंह के बयानों के आधार पर किया गया है, जिसमें कुलवंत सिंह ने कहा कि मुखबीर की सूचना के आधार पर उन्होंने औजला बाईपास पर स्पैशल नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान अमृतसर साइड से आई स्विफ्ट डिजायर कार नंबर पीबी-01-सी-3470 को रोका। 

इस दौरान कार के चालक ने कार रोकने की बजाय तेज कर दी। इस दौरान उक्त चालक ने थाना प्रमुख सहित, सब-इंस्पेक्टर नरिन्दर को मारने के लिए गाड़ी उन पर चढ़ाने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि गाड़ी में हरपाल सिंह उर्फ हैपी निवासी औजला, सागर निवासी अमृतसर और बलदेव सिंह निवासी अमृतसर सहित 4 अज्ञात व्यक्ति थे। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने एएसआई रछपाल सिंह की पहनी हुई वर्दी को भी कंधे से पकड़ कर फाड़ दिया। पुलिस ने कार रोक कर सागर और बलदेव सिंह काबू किया है जबकि बाकी आरोपी फरार हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News