गैंगस्टर गुरप्रीत सेखों की दादा का बड़ा बयान,अकाली दल पर लगाए गंभीर आरोप
punjabkesari.in Sunday, Feb 19, 2017 - 02:06 PM (IST)

पटियालाःनाभा जेल ब्रेक कांड के मुख्य आरोपी गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह सेखों के दादा सुच्चा सिंह ने शनिवार को नाभा अदालत में सेखों पर दर्ज किए गए एक के बाद एक केस को राजनीतिक रंजिश बताया है। उन्होंने कहा कि गुरप्रीत कांग्रेस के एक सिपाही के तौर पर काम करता था। अकाली दल की तरफ से राजनीतिक रंजिश के चलते एक के बाद एक केस दर्ज किए गए।
सुच्चा सिंह ने बताया कि वह पिछले कई दशकों से कांग्रेसी हैं। उनके परिवार को कांग्रेस के साथ जुड़े होने का अंजाम भुगतना पड़ है। गुरप्रीत सिंह न तो कोई गैंगस्टर है और न ही कोई अपराधी, सिर्फ पुलिस की तरफ से उस का नाम अलग-अलग मामलों में जोड़ कर उसका भविष्य खराब किया जा रहा है। सुच्चा सिंह शनिवार को पेशी मौके नाभा अदालत में पहुंचे हुए थे