हरसिमरत बादल का रेलमंत्री से आग्रह, ''किन्नू सीजन के दौरान किसानों के लिए चलाई जाए स्पैशल ट्रेन ''

punjabkesari.in Tuesday, Aug 11, 2020 - 02:29 PM (IST)

मानसा/बठिंडा (संदीप मित्तल, विजय): रेलमंत्री पीयूष गोयल को केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने एक पत्र लिख कर आग्रह किया है कि वह किन्नू सीजन (दिसम्बर-मार्च) के दौरान अबोहर से बेंगलूर और कोलकाता के लिए फ्रिज वाली बोगियों के साथ एक स्पैशल किसान ट्रेन की शुरूआत करें।

यह सुविधा पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के किन्नू उत्पादकों के लिए एक वरदान साबित होगी और साथ ही बंगलादेश और दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों में किन्नू बरामद करने की संभावनाएं बढ़ेंगी। केंद्रीय मंत्री बादल ने इस संबंध में पत्र लिखकर रेलमंत्री को किसान रेल शुरू करने की पहल पर बधाई देते हुए कहा है कि पंजाब के अबोहर शहर ने किन्नुओं के एकत्रीकरण के लिए फोकल बाजार के रूप में काम किया और हर साल 25 लाख मीट्रिक टन उत्पादन किया है।

उन्होंने कहा कि अबोहर से निकलने वाली एक किसान रेल किन्नुओं को दक्षिणी और पूर्वी राज्यों में ले जा सकती है जहां फलों का बड़ा बाजार है। उन्होंने कहा कि फलों का सबसे बड़ा बाजार बेंगलूर और कोलकाता में भी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News