Jalandhar: क्या आपका भी हो गया है चालान? तो अब पेमेंट के लिए नहीं खाने पड़ेंगे धक्के
punjabkesari.in Thursday, Aug 31, 2023 - 12:00 AM (IST)

पंजाब डेस्क: आज चंडीगढ़ में ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के द्वारा एक अहम बैठक की गई। इस दौरान ई-चालान मशीनों को लेकर विशेष चर्चा हुई। ए.एस. राय, आई.पी.एस. अतिरिक्त डायरेक्टर जनरल पुलिस ट्रैफिक, पंजाब, चंडीगढ़ के निर्देशानुसार चंडीगढ़ के सेक्टर-9 में पंजाब के सभी जिलों को वितरित की गईं ई-चालान मशीनों के संबंध में जानकारी देने हेतु एक वर्चुअल मीटिंग की गई। इस वर्चुअल मीटिंग में कुलदीप सिंह चाहल, आई.पी.एस. कमिश्नर पुलिस जालंधर के आदेशों के मुताबिक ट्रैफिक स्टाफ के ज़ोन इंचार्ज और ट्रैफिक स्टाफ कमिश्नरेट जालंधर के समूह नाका प्रभारियों ने भाग लिया।
बता दें कि अतिरिक्त डायरेक्टर जनरल पुलिस ट्रैफिक, पंजाब, चंडीगढ़ के कार्यालय द्वारा कमिश्नरेट जालंधर को कुल 30 ई-चालान मशीनें अलॉट की गई हैं। ये सभी मशीनें ट्रैफिक स्टाफ में तैनात इनफोर्स्मेंट टीमों को तकसीम की गई हैं। जिसका उपयोग अगले कुछ दिनों में जालंधर शहर में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का चालान करने के लिए किया जाएगा। इन मशीनों की सहायता से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को मौके पर ही ऑनलाइन पेमेंट करने की सुविधा मिलेगी। मीटिंग में शामिल हुए ट्रैफिक इंचार्जों ने ई-चालान मशीनों को ऑपरेट करने के संबंध में जानकारी हासिल की और इन मशीनों को ऑपरेट करते समय आने वाली परेशानियों को लेकर विचार विमर्श भी किया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here