अमृतपाल के करीबी हरप्रीत हैप्पी की जमानत याचिका पर सुनवाई 24 अप्रैल को
punjabkesari.in Thursday, Apr 20, 2023 - 11:29 PM (IST)

जालंधर (जतिंदर, भारद्वाज ) : 'वारिस पंजाब के मुखी अमृतपाल सिंह को भगाने में उसका साथ देने के मामले में नामजद हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी निवासी बुलोवाल जिला होशियारपुर ने जमानत की अर्जी लगाई थी जिस पर सुनवाई 24 अप्रैल को होगी।
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि 'वारिस पंजाब दे' के मुखी अमृतपाल सिंह एक ब्रिजा रंग की गाड़ी में फरार होकर भागा था और यह गाड़ी मनप्रीत सिंह निवासी नवा किला शाहकोट के घर के पास खड़ी करने के बाद मनप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह, गुरभेज सिंह, गुरदीप सिंह ने अमृतपाल को भगाने के लिए मोटरसाइकिल और बुलेट मोटरसाइकिल का प्रबंध करके दिया था। बाद में पुलिस ने छापेमारी करते हुए इनको गिरफ्तार किया था और इनके खिलाफ थाना शाहकोट में मामला दर्ज किया गया था। आज हरप्रीत हैप्पी ने अपने वकील के जरिए जमानत लगाई थी जिस पर अदालत ने 24 अप्रैल की तारीख निश्चित की है।