Punjab : हिमाचल में भारी बारिश के अलर्ट के बीच बाढ़ग्रस्त लोगों की बढ़ी चिंताएं

punjabkesari.in Saturday, Jul 15, 2023 - 11:45 PM (IST)

पंजाब डैस्क : पंजाब के पड़ोसी राज्य हिमाचल में आगामी पांच दिनों के दौरान एक बार फिर भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है, जिसके चलते पंजाब के बाढ़ग्रस्त इलाकों में रहने वाले लोगों की चिंताएं एक बार फिर से बढ़ गई हैं। भारी बारिश के चलते हिमाचल प्रदेश के 7 जिलों को अलर्ट पर लिया गया है, जिनमें शिमला, सोलन, सिरमौर, बिलासपुर, मंडी तथा कांगड़ा शामिल हैं। हिमाचल में होने वाली भारी बारिश के चलते बांधों में एक बार फिर जलस्तर बढ़ने की संभावना है, जिससे कि पंजाब के कई इलाके बाढ़ग्रस्त हो सकते हैं। 

जिक्रयोग्य है कि पंजाब में पहले ही कई जिले बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं, तथा लोगों का जीवन काफी अस्त-व्यस्त हो चुका है, वहीं अब एक बार फिर से भारी बारिश की चेतावनी के बीच बाढ़ग्रस्त इलाके में रहने वाले लोग दहशत में है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News