Himachal की पुलिस ने Punjab के 2 युवकों को किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2025 - 11:46 AM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब के 2 युवकों को हिमाचल पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने का मामला सामने सामने आया है। दरअसल, हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में टाहलीवाल इंडस्ट्रियल एरिया स्थित जिओ पेट्रोल पंप पर लूट का पर्दाफाश हो गया है, जिसकी एक सीसीटीवी भी सामने आ गई है। बताया जा रहा है कि इस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। 

युवकों की पहचान मनप्रीत सिंह निवासी गढ़शंकर होशियारपुर व बलविंदर सिंह निवासी नवांशहर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों ही नशे के आदी हैं और कई आपराधिक मामलों में शामिल हैं।

ये है पूरा मामला

पंजाब के इन दिनों युवकों ने ऊना के पेट्रोल पंप पर रात 3.15 बजे हथियारों के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इस दौरान दोनों 60 हजार रुपए नकदी लूट कर फरार हुए थे। पूरी घटना की सीसीटीवी भी सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, आरोपियों ने वारादात को अंजाम देने से पहले 3 घंटे पहले स्विफ्ट कार में रेकी की थी। पुलिस ने गहनता से जांच की। पुलिस का कहना है कि इस मामले में और भी लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News