25 दिन बाद Holi, अभी तक Special Train की घोषणा नहीं, जनता परेशान

punjabkesari.in Friday, Mar 01, 2024 - 03:34 PM (IST)

चंडीगढ़: होली त्योहार में 25 दिन का समय बचा है, लेकिन रेलवे विभाग की तरफ से अभी तक चंडीगढ़ और अम्बाला से स्पैशल ट्रेन चलाने की घोषणा नहीं की है। इस बार लंबे रूट वाले यात्रियों को तत्काल टिकट पर निर्भर रहना पड़ सकता है, क्योंकि चंडीगढ़ और अम्बाला से कई ट्रेनों में वेटिंग टिकट भी उपलब्ध नहीं है। कुछ ट्रेनों में वेटिंग 100 की संख्या पार कर चुकी है।

यह भी पढ़ेंः अहम खबर: Train Ticket हुई सस्ती, रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत

जानकारी के अनुसार रेलवे विभाग की तरफ से होली त्योहार को लेकर चंडीगढ़ से दो स्पैशल ट्रेनें चलाई जाती हैं, जिसमें चंडीगढ़-लखनऊ और बठिंडा-वाया चंडीगढ़ वाराणसी स्पैशल ट्रेन होती है, लेकिन रेलवे ने अभी तक इन ट्रेनों को लेकर कोई घोषणा नहीं की है, जिससे लोग परेशान है। 

Trains में 23 मार्च तक कंफर्म टिकट नहीं, यात्रियों के लिए परेशानी 
चंडीगढ़ और अम्बाला से चलने वाली लंबी रूट की ट्रेन में सीट उपलब्ध नहीं है। जानकारी के अनुसार 23 मार्च तक सभी ट्रेनों में सीटे फुल है। जानकारी के अनुसार अम्बाला से चलने वाली गंगा सतलुज एक्सप्रेस और जम्मूतवी एक्सप्रेस में वेटिंग ही समाप्त हो गई है। ऐसे में सोच सकते है कि यात्रियों को लंबे रूट पर जाने के लिए कितनी मशक्त करनी पड़ेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News