Hoshiarpur : बेई में डूबने से 15 वर्षीय लड़के की मौत, सदमे में परिवार
punjabkesari.in Sunday, Jul 23, 2023 - 09:00 PM (IST)

टांडा उड़मुड़ (पंडित) : आज दोपहर गांव पुल पुख्ता के पुल के पास एक 15 वर्षीय लड़के की काली बेईं में डूबने से मौत हो गई। उसका शव फिलहाल नहीं मिल सका है। मौत के शिकार युवक की पहचान रोहित कुमार पुत्र सुनील कुमार निवासी मसीतपाल कोट के रूप में हुई है, जो अपने साथियों के साथ उफान में आई काली बेईं का पानी देखते हुए बेईं के किनारे खेतों में जमा पानी में नहाने लगा। तभी पानी का बहाव तेज होने के कारण वह बेईं के पानी में बह कर डूब गया। शाम को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे टांडा पुलिस के एस.आई. परविंद्र सिंह ने डूबे बालक के शव की तलाश शुरू कर दी है।