अगर सरकार ने मांगें न की पूरी तो कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स 17 को उठाएंगे यह कदम

punjabkesari.in Sunday, Dec 04, 2022 - 02:01 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब (तनेजा, खुराना): ठेका कर्मचारी संघर्ष मोर्चा द्वारा समूह सरकारी विभागों में गत 10-15 वर्षो से काम करते बतौर इनलिस्टमैंट व आऊटसोर्स ठेका आधारित कर्मचारियों के कच्चे रोजगार को पक्का करवाने के लिए संघर्ष चल रहा है।

इस संबंधी जल सप्लाई व सैनाटेशन कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन पंजाब जिला मुक्तसर से राज्य प्रचार सचिव व जिलाध्यक्ष बलजीत सिंह भट्टी, जिला महासचिव सुरजीत सिंह तक्खी, जिला उपाध्यक्ष जसवीर सिंह काला व जिला प्रैस सचिव बिक्रमजीत सिंह कपूर, गगनदीप सिंह व सौरव मिगलानी ने कहा कि भले ही 3 अप्रैल से अब तक 6 बार लिखित रूप में पैनल बैठक का समय मिल चुका है परंतु मौके पर मुख्यमंत्री द्वारा बैठक करने से इंकार कर दिया जाता है जिस कारण सभी विभागों के ठेका कर्मचारियों में रोष पाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ठेका कर्मचारी संघर्ष मोर्चा पंजाब की राज्य कमेटी द्वारा चल रहे संघर्ष को भविष्य में जारी रखते हुए अब 17 दिसम्बर को सरकार के कैबिनेट मंत्री फौजा सिंह सरारी के कार्यालय समक्ष रात को जागो निकाली जाएगी।

नेताओं ने बताया कि अगले दिन सुबह शहरों में रोष मार्च कर मौजूदा सरकार की ठेका कर्मचारी विरोधी अपनाए जा रहे व्यवहार की लोगों के सामने पोल खोली जाएगी जिसकी तैयारी के लिए मोर्चे के बैनर तले 11 दिसम्बर को फरीदकोट रैस्ट हाऊस में जोन स्तरीय कन्वैंशनें की जाएंगी। उन्होंने मांग की कि समूह इनलिस्टमैंट व आऊटसोर्स ठेका कर्मचारियों को संबंधित विभागों में शामिल कर बिना भेदभाव रैगुलर किया जाए व मांगों के हल संबंधी मुख्यमंत्री के साथ पैनल बैठक करवाई जाए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News