अवैध शराब की मिनी फैक्टरी का पर्दाफाश, 3.60 लाख लीटर शराब बरामद
punjabkesari.in Sunday, Mar 14, 2021 - 10:15 AM (IST)

अमृतसर (इन्द्रजीत/ टोडरमल) : पुलिस और आबकारी विभाग के संयुक्त ऑप्रेशन में गांव कोटली सक्का में चल रही अवैध शराब की मिनी फैक्टरी का पर्दाफाश किया गया है। पुलिस ने इस मामले में 8 लोगों के विरुद्ध केस दर्ज करके 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
देहाती पुलिस के एस.एस.पी. ध्रुव दहिया व आबकारी अधिकारियों में सुखजीत सिंह और राजविंदर कौर ने बताया कि देर रात शुरू हुआ ऑप्रेशन 9 घंटे तक चला और सुबह तड़के तक जारी रहा। इस दौरान पुलिस ने 2 ऐसे बंधुआ प्रवासी मजदूर मुक्त कराए, जिन्हें शराब के अवैध धंधा करने वालों ने गैर-कानूनी तौर पर रखा हुआ था। इनसे शराब और नशीले पदार्थ बनाने के लिए जबरन काम लिया जाता था। पुलिस ने इस ऑप्रेशन में 5 केस दर्ज किए हैं, वहीं गिरफ्तार
आरोपियों के खिलाफ 15 मुकद्दमे पहले भी दर्ज हैं। गिरफ्तार लोगों की पहचान गुरबीर सिंह पुत्र हरजिंदर सिंह, भगवान सिंह पुत्र रवेल सिंह और बलविंदर सिंह पुत्र फकीर चंद सभी निवासी कोटली सक्का के रूप में हुई है।
पुलिस ने इस ऑप्रेशन में 1.20 लाख लीटर लहान, 3.60 लाख मिली लीटर अवैध जहरीली शराब का एसिड, 12 त्रिपालें, 8 गैस सिलैंडर, 4 मोटरसाइकिल, 1 इंडिगो कार, 1 स्विफ्ट कार, 1830 किलो गुड़ और अन्य सामान बरामद किया है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here