भारत बंद का असरः जालंधर-फिरोजपुर ट्रेन की कपूरथला में लगी  ब्रेक (देखें तस्वीरें)

punjabkesari.in Friday, Mar 26, 2021 - 01:24 PM (IST)

कपूरथलाः संयुक्त किसान जत्थेबंदियों की तरफ से भारत बंद को लेकर रेल गाड़ियों के यातायात में भी रुकावट आई। सुरक्षा प्रबंधों को देखते हुए उत्तर रेलवे की तरफ से कई रूटों पर गाड़ियां बंद की गई। फिरोजपुर से सबुह जालंधर के लिए 04634 डाउन गाड़ी 7.54 बजे कपूरथला पहुंची जो 7.54 बजे कपूरथला से चली और जालंधर 8.30 बजे के करीब पहुंच गई। वहीं जालंधर से फ़िरोज़पुर 04633 अप गाड़ी सुबह 6.50 पर जालंधर से चली जो कपूरथला 7.38 पर पहुंची।

PunjabKesari

इस गाड़ी को फिरोजपुर डिवीजन से आए आदेशों पर कपूरथला रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया गया क्योंकि भारत बंद को लेकर कोई घटना न हो सके, इसलिए उत्तर रेलवे फ़िरोज़पुर डिवीजन के आदेशों के अनुसार इस रूट की सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया, वहीं कपूरथला रेलवे स्टेशन के स्टेशन सुपरडैंट राकेश कुमार ने बताया कि रेलवे पुलिस, जी.आर.पी और पंजाब पुलिस की सुरक्षा के साथ रेलवे स्टेशन पर गाड़ी पूरी तरह से सुरक्षित खड़ी है और यात्रियों को कपूरथला रेलवे स्टेशन पर उतार दिया गया।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News