नर्स हत्या मामले में अहम खुलासा, प्यार में दगा कर गया निलंबित ASI

punjabkesari.in Wednesday, Nov 23, 2022 - 10:42 AM (IST)

मोहाली(संदीप): नर्स का संदिग्ध हालात में शव मिलने के मामले में सोहाना थाना पुलिस ने बर्खास्त ए.एस.आई. रशप्रीत सिंह को नामजद किया है। पुलिस ने सी.सी.टी.वी. फुटेज के आधार पर रशप्रीत को नामजद किया है। उल्लेखनीय है कि रशप्रीत को किन्हीं कारणों के चलते कुछ समय पहले ही बर्खास्त कर किया गया था। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही नर्स का शव सोहाना एरिया के एक पार्क के बैंच पर बरामद हुआ था। पुलिस ने प्राथमिक जांच के आधार पर केस में पहले अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था।

गले पर थे चोट के निशान
सूत्रों की मानें तो पोस्टमार्टम के बाद प्राथमिक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि गर्दन पर गंभीर चोटें पाई गई हैं। इससे लगता है कि उसके साथ मारपीट कर हत्या की गई है। पुलिस ने इस रिपोर्ट को भी हत्या का केस दर्ज किए जाने का एक आधार बनाया है। कुछ दिन पहले सुबह करीब 8.30 बजे राहगीर ने सूचना दी थी कि पार्क में एक बैंच पर युवती संदिग्ध हालात में पड़ी हुई है। सूचना पाते ही सोहाना थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और निरीक्षण करते हुए युवती को तुरंत अस्पताल पहुंचाया अस्पताल में जांच के बाद डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवती के मोबाइल और अन्य दस्तावेजों के आधार पर पुलिस ने पहचान की थी। पुलिस जांच के दौरान पाया गया था कि वह पंचकूला स्थित एक निजी अस्पताल में नर्स के तौर पर काम करती थी और मोहाली में बतौर पी. जी. रहती थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News