PSEB की 10वीं और 12वीं कक्षा के Exams को लेकर अहम खबर
punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2023 - 09:29 AM (IST)

मोहाली: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं कक्षा की मार्च-2024 परीक्षाओं के लिए परीक्षा फीस प्राप्त करने संबंधित शेड्यूल जारी किया गया है। परीक्षा फीस जमा करवाने और अन्य जानकारी के लिए हिदायतें स्कूल लॉग इन आई.डी. पर अपलोड कर दी गई है।
सभी स्कूल प्रमुखों को निर्देश दिए गए है कि वे बोर्ड द्वारा निर्धारित शेड्यूल के अनुसार कार्य करना सुनिश्चित करें, क्योंकि निर्धारित शेड्यूल में किसी भी प्रकार का संशोधन नहीं किया जाएगा। यदि किसी विद्यालय द्वारा निर्धारित शेड्यूल के अनुसार प्रक्रिया पूर्ण नहीं की जाती है तो इसकी समस्त जिम्मेदारी संबंधित स्कूल प्रमुख की होगी।