जब पुलिस ने जलती चिता से निकाली विवाहिता की लाश, फिर देखिए क्या हुआ

punjabkesari.in Thursday, Apr 29, 2021 - 10:44 AM (IST)

बटाला(बेरी): यहां के एक श्मशानघाट में विवाहिता का अंतिम संस्कार किया जा रहा था तभी पुलिस ने अचानक आकर चिता बुझा दी और लाश को बाहर निकाल कर कब्जे में ले लिया। दरअसल, मृतका के भाई ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसका कत्ल करने के बाद ससुराल द्वारा संस्कार किया जा रहा था। इसी के चलते पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतका के शव को कब्जे में ले लिया और ससुराल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

PunjabKesari, in-law was performing last rites of married woman, police come

यह भी पढ़ें: पंजाब में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पहली बार इतनी बड़ी संख्या में गई लोगों की जान

जानकारी के अनुसार भंडारी मोहल्ला निवासी एक विवाहिता की संदिग्धावस्था में मौत हो गई। महिला का उसके ससुराल परिवार द्वारा संस्कार किया जा रहा था। मृतका के भाई चंद्रशेखर पुत्र द्वारका वासी उजागर नगर ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी बहन का कत्ल करने के बाद उसके ससुराल वाले संस्कार कर रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना सिटी के एस.एच.ओ. सतीश कुमार तुरंत पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे और मृतका की जलती चिता पर पानी फैंक कर आग को बुझाया और लाश को बाहर निकाला। उन्होंने महिला के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। 

यह भी पढ़ें: बेटियों के लिए अच्छी खबर, पंजाब सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News