सुसराल परिवार ने दामाद को जबरदस्ती पिलाया जहर, मौत

punjabkesari.in Thursday, Nov 10, 2022 - 10:03 AM (IST)

साहनेवाल : थाना साहनेवाल के अधीन आते जोगियाना के एक वेहड़े में सुसराल परिवार द्वारा अपने दामाद की कथित तौर पर जबरदस्ती पिलाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। दामाद की मौत के बाद पत्नी व सुसराल परिवार फरार है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जांच अधिकारी पवित्र सिंह ने बताया कि पुलिस के पास दर्ज करवाए बयानों में मृतक रजनीश (32) के पिता राजा राम निवासी राघवरामपुर, यू.पी. ने बताया कि उसके बेटे की शादी करीब अढ़ाई वर्ष पहले पूजा पुत्री सतीराम गुजराई, हरदोई, यू.पी. से हुई थी।

शादी के कुछ समय बाद ही रजनीश अपनी पत्नी पूजा के साथ जोगियाना के फरमोज के वेहड़े में किराए के कमरे में रहने लगा था। उसका ससुराल परिवार भी नजदीक ही किराए पर रह रहा था। रजनीश का एक अढ़ाई महीने का बच्चा भी है। मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि कुछ समय से रजनीश का सुसराल परिवार उसे काफी परेशान कर रहा था जिनका पंचायती राजीनामा भी करवाया गया था।

6 नवम्बर को सुबह करीब 11-12 बजे रजनीश ने अपने पिता को फोन कर बताया कि उसके सुसराल परिवार ने उसके हाथ कपड़े से बांधकर जबरदस्ती उसे जहर का गिलास पिला दिया है जिसके बाद राजा राम ने ढंडारी रहते अपने लडक़े को फोन कर रजनीश के पास भेजा। उसने तुरंत रजनीश को पहले साहनेवाल सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डाक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए पटियाला के राजिन्द्रा अस्पताल भेज दिया। गत 7 नवम्बर को रजनीश की इलाज दौरान मौत हो गई। जांच अधिकारी प्रितपाल सिंह ने बताया कि पिता के बयानों पर ससुर सती राम, साले दीपू, सास व पत्नी पूजा सहित उसके मामा के लड़के के खिलाफ हत्या की धाराओं तहत केस दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापामारी जा रही है।

पिता को की फोन कॉल बनी सबूत

ससुराल परिवार द्वारा जहर देने के बाद रजनीश ने अपने पिता को फोन कर मदद मांगी जो मृतक के पिता के फोन में रिकार्ड हो गई। उसमें रजनीश ने खुलासा किया कि उसकी पत्नी व ससुर परिवार ने उसे जहर दिया है। वह पूरा परिवार मिला हुआ है क्योंकि रजनीश का सुसराल परिवार पहले भी उसे मानसिक तौर पर काफी परेशान करता था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News