मंदिर में पहले चोर ने तोड़ी दान पेटी, फिर बदला मन... माथा टेक वापिस रखे पैसे

punjabkesari.in Saturday, Feb 20, 2021 - 11:49 AM (IST)

बरनाला (विवेक सिंधवानी,गोयल): एक चोर 16 एकड़ में स्थित सांई मंदिर में चोरी करने आए चोर ने मंदिर का गोलक तोड़ लिया। उसमें से पैसे भी निकाल लिए। परंतु बाद में पता नहीं उसके मन में क्या आया वह मंदिर में पैसे रखकर माथा बड़ी श्रद्धा से टेकने लगा श्रद्धा से माथा टेककर वह पैसे वहां ही रखकर चला गया।

यह भी पढ़े : दर्दनाक हादसा: विवाह से लौट रहे परिवार की गाड़ी हुई बेकाबू, मंजर देख कांप उठेगा कलेजा

इस संबंधी जानकारी देते सांई मंदिर ट्रस्ट के चेयरमैन नीरज कुमार नीटू व अमन काला संघेड़ा ने बताया कि रात डेढ़ बजे के करीब मंदिर के पिछली तरफ की दीवार फांदकर चोर दाखिल हुआ व मंदिर का पिछले दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हो गया। उसने मंदिर में पड़े 2 गोलकों को तोड़ने की कोशिश की। बड़ा गोलक तो उससे टूटा नहीं परंतु छोटा गोलक तोड़ने में वह कामयाब हो गया। उसमें से पैसे निकाल लिए व लगभग 15 मिंट मंदिर में वह दाखिल रहा ,बाद में पता नहीं उसके मन में क्या आया कि वह मंदिर में माथा टेककर वहां से चला गया।

यह भी पढ़े : मंदिर में CBI अफसर बनकर घुसे लुटेरें, सेवादार को कहा- यहां गांजा रखा है, तलाशी करनी है और फिर...
इसको हम सांई बाबा जी व शिव भगवान का एक चमत्कार ही मान सकते है कि उसने चोर का मन ही पलट दिया। वर्णनीय है कि यह सारी घटना सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई, इस घटना की पूरे शहर में चर्चा है। 

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News