पंजाब पुलिस के कर्मचारी की पत्नी के साथ वारदात!
punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 04:24 PM (IST)
जगराओं (चाहल): बेखौफ लुटेरों ने दिनदहाड़े एक पुलिस कर्मी की पत्नी से लूटपाट की वारदात को अंजाम दे दिया। जानकारी के अनुसार सड़क सुरक्षा फोर्स में तैनात ए.एस.आई. हरजीत सिंह की पत्नी करमजीत कौर निवासी कोकरी कलां से शेरपुरा फाटकां के पास लूटपाट की गई है।
मौके पर पहुंचे ASI हरजीत सिंह ने बताया कि उनकी बेटी की शादी है और मां-बेटी शॉपिंग के लिए जगराओं आई थी। शेरपुर रोड फाटक के पास दो बाइक सवार लुटेरों ने उनकी पत्नी के हाथ में पकड़ा बैग छीन लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जब लुटेरे बैग छीन रहे थे तो महिला ने काफी संघर्ष भी किया, जिससे लुटेरे अपनी मोटरसाइकिल से गिर भी गए। लेकिन इसके बावजूद वे बैग लेकर भागने में कामयाब हो गए।
इस बारे में बस स्टॉप के इंचार्ज सुखविंदर सिंह ने बताया कि लुटेरों द्वारा लूटे गए बैग में दो मोबाइल फोन और 10,000 रुपये थे। अपराधियों के बारे में कुछ सुराग मिले हैं और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

